अहमदाबाद : हाल ही में हुए गुजरात में हुए नगर निगम चुनाव के प्रदर्शन से आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नजरें अब 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव पर हैं. शुक्रवार को यहां पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि शहर में आप के 27 नव निर्वाचित पार्षदों के कामकाज के आधार पर पार्टी राज्य के अगले विधानसभा चुनाव (2022) में लोगों से वोट मांगेगी.
उन्होंने कहा कि आप युवाओं की पार्टी है.अब गुजरात के युवा संसद जाएंगे. उन्होंने कहा कहा कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकाल में गुजरात के युवाओं को नौकरी नहीं मिली. अब गुजरात का युवा सरकार से नौकरी नहीं मांगेगा बल्कि खुद संसद में जाएगा.
उन्होंने कहा कि गुजरात की सरकार 25 साल में युवाओं को नौकरी नहीं दे सकी जबकि हमने दिल्ली में लाखों लोगों को रोजगार दिया.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में लोगों को दिल्ली में मुफ्त बिजली दी, जबकि गुजरात में आज भी ग्रामीण इलाकों को बिजली नहीं मिलती है.
बता दें कि गुजरात में नगर निकाय चुनाव तहत रविवार को सूरत सहित छह नगर निगमों के लिए मतदान हुआ था. चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किये गये थे.
भाजपा 93 सीटों पर जीत हासिल कर सूरत नगर निगम में सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही. वहीं, आप ने शेष 27 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि, कांग्रेस वहां (सूरत नगर निगम में) एक भी सीट नहीं जीत सकी.