दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में आप सरकार बनने पर शुरू करेंगे तीर्थ यात्रा योजना : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रविवार को कहा कि जब आप उत्तराखंड में सरकार बनाएगी, तो हम दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेंगे.

केजरीवाल
केजरीवाल

By

Published : Nov 21, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 3:06 PM IST

हरिद्वार :आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर कहा कि जब आप उत्तराखंड में सरकार बनाएंगे, तो हम दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में भगवान राम के मुफ्त 'दर्शन' की सुविधा देंगे. मुसलमानों के लिए अजमेर शरीफ और सिखों के लिए करतारपुर साहिब जाने का प्रावधान होगा. यह यात्रा मुफ्त होगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 वर्ष में भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया. कांग्रेस कहती है कि भाजपा स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है. अगर दोनों के स्टिंग एक दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सजा दे.

उत्तराखंड में आप सरकार बनने पर शुरू करेंगे तीर्थ यात्रा योजना

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा था कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि उत्तराखंड के अंदर नई पार्टी को मौका देना चाहिए, तो आज लोगों से हम बातचीत करेंगे. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) नजदीक है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सूबे में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) लगातार अपनी मजबूत पकड़ बना रही है. इसी कड़ी में आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनावी बिगुल फूंकने आज उत्तराखंड दौरे पर है.

ये भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार दौरा, BJP के वरिष्ठ नेता AAP में हो सकते हैं शामिल!

पहले दौरे पर किया था मुफ्त बिजली का ऐलान: पहली बार जब अरविंद केजरीवाल चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आए तो उन्होंने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के बाद आप सरकार प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी वो भी 24 घंटे. इसके अलावा किसानों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी.

दूसरे दौरे पर केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटीःअरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे दौरे पर उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर जनता को 6 गारंटी दी. जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा.

दौरे के क्रम में सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार के एक होटल में टैक्सी-ऑटो संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्याएं चलती रहेंगी, लेकिन मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं, आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी होंगी. कार्यक्रम के दौरान उनके संबोधन ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी-ऑटो संचालकों से सीधा संवाद किया. बैठक में टैक्सी-ऑटो संचालकों ने केजरीवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही बताया कि कोरोना लॉकडाउन में उन्हें किस तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा. इस दौरान केजरीवाल ने सभी की समस्याओं का सुना और निस्तारण करने की बात कही.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था, फिर पार्टी द्वारा उनसे बात की गई और उन्हें समझाया गया. केजरीवाल ने कहा कि एक ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता है और गरीब बस्तियों में रहता है. इसके बावजूद लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे, लेकिन उनकी सरकार ने आज ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया है. जिससे जनता भी खुश और ऑटो वाला भी खुश हैं.

Last Updated : Nov 21, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details