गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Bjp Mla Nand Kishore Gurjar) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को आईएसआई का एजेंट बता दिया. लोनी में आज हिंदू युवा वाहिनी ने 51 कुंडीय मानव कल्याण विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया था. जहां पर नंदकिशोर गुर्जर भी पहुंचे थे. वहीं इस यज्ञ में शामिल हुए हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल ने भी दिल्ली सीएम केजरीवाल के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पूरे लोनी में रामराज्य स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि आज सूर्य नारायण भगवान का दिन है. इसलिए यज्ञ किया गया है. उन्होंने कहा कि लोनी एक ऐसा शहर है, जहां हड्डी की मिलें थीं और मांस की दुकानें थीं, लेकिन अब यहां ऐसा कुछ नहीं होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केजरीवाल आईएसआई के एजेंट हैं. अगर जांच होगी तो मेरी बात की पुष्टि हो जाएगी. केजरीवाल चुनाव के समय हनुमान जी की मूर्ति लगाकर भ्रमित करते हैं, और बाद में देश विरोधी काम करते हैं. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केजरीवाल कश्मीरी पंडितों पर हंसते हैं. जो शर्मनाक है.