दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोलन में आम आदमी पार्टी का रोड शो, अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - Delhi CM Arvind Kejriwal accuses BJP

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी प्रचार में जुट गई है. बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के भी स्टार प्रचारक प्रदेश में रैली करने में जुट गए हैं. वहीं, गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोलन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर... (Aam Aadmi Party road show in solan) (Arvind Kejriwal on Congress) (Arvind Kejriwal on BJP)

Aam Aadmi Party road show in solan
सोलन में आम आदमी पार्टी का रोड शो

By

Published : Nov 3, 2022, 5:01 PM IST

सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. सूबे में भाजपा, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी समर में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचने लगे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने केजरीवाल सोलन में रोड शो किया. (Aam Aadmi Party road show in solan) (Arvind Kejriwal road show in solan)

सोलन में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पहले हिमाचल की जनता के पास विकल्प नहीं था इसलिए एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती थी. लेकिन दिल्ली की जनता का विश्वास जीतने के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी एक एक विकल्प के रूप में आपके सामने है. (Arvind Kejriwal on BJP)

सोलन में आम आदमी पार्टी का रोड शो.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 12 नवंबर को चुनाव होने हैं, ये चुनाव आपकी तकदीर बदल सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हिमाचल को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को समझ लिया है. यही वजह है कि दिल्ली में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है, जबकि भाजपा को एक बार तीन सीटें और फिर आठ सीटें आई. केजरीवाल ने कहा कि, हिमाचल की जनता पिछले 37 साल से जब कांग्रेस से परेशान हो जाती थी तो बीजेपी को वोट देती थी और फिर जब बीजेपी से परेशान हो जाती थी तो कांग्रेस को वोट देती थी. लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी के रूप में सशक्त विकल्प है. (Arvind Kejriwal on Congress)

वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के शिक्षक के नाम पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, वे पंजाब के शिक्षक नहीं हो सकते ये सभी भाड़े के टट्टू हैं, जो उनके नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की गुंडागर्दी करनी है तो कांग्रेस और बीजेपी के पास चले जाओ, यहां इस तरह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. केजरीवाल ने कहा कि अगर अस्पताल, स्कूल, बिजली आदि चाहिए तो हमारे पास आइए, लेकिन अगर गुंडागर्दी करनी है तो बीजेपी और कांग्रेस के पास जाइए. (AAP in Himachal) (Himachal Pradesh Election 2022)

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 'आप' को तीसरा विकल्प बनने की आस, लेकिन ऐसा है पहाड़ पर थर्ड फ्रंट का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details