वडोदरा: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कुछ लोगों ने उनका स्वागत 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ किया. हालांकि इसके बाद अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने 'केजरीवाल-केजरीवाल' के नारे लगाए. मोदी-मोदी के नारे लगने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत सहज नजर आए और मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया.
वडोदरा में 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ हुआ केजरीवाल का स्वागत - दिल्ली के मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का गुजरात के वडोदरा में 'मोदी-मोदी' के नारों से अभिवादन किया. हालांकि बाद में 'केजरीवाल-केजरीवाल' के नारे भी सुनने को मिले.
अरविंद केजरीवाल
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वह वडोदरा के एक 'टाउन हॉल' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम के चलते वह वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे थे और जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकले वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. बता दें कि गुजरात में भाजपा की सरकार है और आम आदमी पार्टी अब पंजाब के बाद गुजरात में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है.
Last Updated : Sep 20, 2022, 3:12 PM IST