दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर घटना पर केजरीवाल बोले - मंत्री को करें बर्खास्त, पीड़ित परिवार से मिलें प्रधानमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर खीरी मामले पर केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सिस्टम आखिर आरोपियों को क्यों बचा रहा है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Oct 6, 2021, 2:29 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में हुई किसानों की मौत पर सियासी घटनाक्रम बढ़ गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है. सीएम केजरीवाल का कहना है कि सिस्टम आखिर आरोपियों को क्यों बचा रहा है. उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री संबंधित मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त कर पीड़ित परिवार से जाकर मिलें.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि सब कह रहे हैं कि पूरा सिस्टम हत्यारों को बचा रहा है. हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है. क्या मजबूरी है. सरेआम कोई इतने लोगों को रौंद जाए और सब उन्हें बचाने में लग जाए. ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज पूरा देश देख रहा है. एक गाड़ी आई और लोगों को रौंदकर चली गई. आखिर सिस्टम क्या कर रहा है, किसको बचाया जा रहा है. एक तरफ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है और दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) पहुंचने नहीं दिया जा रहा. उनकी गिरफ्तारी हो रही है.

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी हिंसा पर राजनीति कर रहे हैं राहुल व प्रियंका गांधी : भाजपा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज देश जानना चाह रहा है कि आखिर सच्चाई क्या है. एक साल से किसान (Farmers Protest) बैठे हैं. 600 से जादा लोग मर चुके हैं. सिस्टम के लोग कह रहे हैं कि गाड़ी में मंत्री का बेटा था ही नहीं. अब छह महीने बाद कहेंगे कि वहां गाड़ी ही नहीं थी. फिर कहेंगे किसान ही नहीं थे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. संबंधित मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री पीड़ित परिवार से जाकर मिलें. इससे परिवारों को थोड़ी संतुष्टि मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details