दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगत सिंह के जन्मदिवस पर स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम होगा लागू : केजरीवाल - भगत सिंह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि 27 सितंबर से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Aug 15, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में झंडा फहराया. इस मौके पर सीएम ने एलान किया है कि दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम 27 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों में शुरू किया जाएगा.

कोरोना और ओलपिंक का जिक्र हुआ

मुख्यमंत्री के 30 मिनट लंबे भाषण में कोरोना से लेकर ओलपिंक तक का जिक्र हुआ. शिक्षा के स्तर को लेकर केजरीवाल ने कहा दिल्ली मॉडल को अलग-अलग जगहों पर लागू करने पर हमे गर्व है.

मुख्यमंत्री ने भाषण की शुरुआत करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश खुशी से देशभक्ति में सराबोर है. इस अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को दिल्ली में 2 करोड़ लोगों की ओर से देश के लोगों की तरफ से नमन करता हूं. आज में सभी की तरफ से उन लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने 1947 से लेकर आज तक देश की आज़ादी को बरकरार रखने के लिए सरहदों पर कुर्बानी दी.

इसे भी पढ़े-Donkyala pass में तिरंगा शान से फहराया, 18300 फीट ऊंचाई पर है ये दुर्गम जगह

मुख्यमंत्री ने कहा पिछले डेढ़ साल से दुनिया एक ऐसी महामारी से गुजर रही ही जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इसकी वजह से लोग परेशान हैं ऐसे कई डॉक्टर, पैरामेडिकल वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स ने जान गंवाई है. मैं उनको भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि देश में दो लहर आईं लेकिन दिल्ली में 4 लहर आईं. अप्रैल महीने की लहर दिल्ली की चौथी लहर थी. अप्रैल महीने की लहर खतरनाक थी. ना जाने कितने ऐसे लोग हैं जिनकी सभी कोशिशों के बावजूद उन्होंने जान गंवाई. कितने लोगों के घर में कमाने वाले चले गए. बच्चे अनाथ हो गए. हम लोग रात रात भर जान बचाने की कोशिश करते थे.

सीएम ने कहा में इस मौके पर में नमन करता हूं ऐसे डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ का, जो घर तक नहीं गए. अस्पताल रहे और उन्हें कोरोना हो गया. उनकी जान चली गई. हमने उन्हें किसी सिपाही सैनिक से कम नहीं माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details