हैदराबाद : आजादी के बाद से अब तक देश न जाने कितने रूपों में बदल गया लेकिन कुछ निर्माण ऐसे हैं जो विकास के साथ उसी तरह प्रासंगिक हैं जिस तरह आजादी के पहले हुआ करते थे. इन धरोहरों में पीढ़ियों की विरासत बसी है और विकास की नई निशानियां भी. इन धरोहरों ने मुगलों का दौर देखा, फिर अंग्रेजी हुकूमत का परचम लहराता देखा. 1887 की क्रांति से लेकर जंग-ए-आजादी का दौर देखते हुए कई पीढ़ियों की कहानी अपने में समेटे हुए ये धरोहर आज भी रोजमर्रा की जिदंगियों से जुड़ी हुई है. ऐसी ही नायाब धरोहर है दिल्ली का चांदनी चौक (Chandni Chowk).
ये वो चांदनी चौक है, जिसने दिल्ली को बनते और बिगड़ते देखा है. कई शासक आए और गए, लेकिन चांदनी चौक की चमक हमेशा बरकरार रही.
इतिहासकार स्वप्ना लिडल बताती हैं कि शाहजहां की बेटी जहांआरा ने पुरानी दिल्ली यानी तत्कालीन शाहजहांनाबाद में चांदनी चौक बाजार को बसाया था, जो बाद में पूरे इलाके का ही नाम हो गया. ऐसा नहीं है कि यहां केवल बाजार बसाया गया था. जहांआरा ने यहां कई इमारतें, हमाम, सराय और भी कई इमारतें बनवाई थीं, लेकिन 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने इनमें से कुछ इमारतों को तोड़ दिया तो वहीं टाउन हॉल और घंटाघर सरीखी इमारतें तैयार भी कीं.
मुगल बादशाह शाहजहां का राजधानी बदलने का सपना 1649 में पूरा हुआ था. उसके ठीक एक साल बाद यानी 1650 में चांदनी चौक अस्तित्व में आया. लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद की जिस सड़क को लोग आज चांदनी चौक के नाम से जानते हैं, कभी वहां यमुना से निकली हुई एक नहर बहा करती थी. उसके बाद जब अंग्रेजों ने 1911 में दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया तो उसी नहर वाली जगह पर ट्राम चलने लगी थी.
स्वप्ना लिडल बताती हैं कि देश के बंटवारे के बाद दिल्ली में आए शरणार्थी यहां दुकानें चलाने लगे. जिस वजह से इसका आर्थिक महत्व बढ़ता गया और यहां से रिहायशी क्षेत्र कम हो गया.