नई दिल्ली:IPL-2023 में लगातार हार रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब ठगी की शिकार हो गई है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के किट बैग से पैड, जूते, दस्ताने समेत कुल 16 बल्ले गायब हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स का अरुण जेटली स्टेडियम में कल यानी गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच होना है. जानकारी के अनुसार, कप्तान डेविड वॉर्नर और टीम के खिलाड़ी यश ढुल सहित कई खिलाड़ियों के बैट और अन्य सामान चोरी हुए हैं. चोरी की वारदात कैसे हुई, इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
मंगलवार को बेंगलुरु से दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली पहुंची थी. चोरी के बारे में खिलाड़ियों को तब पता चला जब वह होटल पहुंची. खिलाड़ियों का किट बैग काफी महंगा आता है. प्रत्येक किट बैग की कीमत करीब 1-1 लाख से भी ज्यादा है. इस मामले को लेकर अभी एयरपोर्ट पुलिस ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
यूजर्स ने लिए मजेः इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब टीम खेल ही नहीं पा रही है तो बैट, क्रिकेट पैड का क्या काम है? बहरहाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर जब खिलाड़ियों का सामान आया तब चोरी हुआ है या फिर बेंगलुरु में जब सामान रखा गया था, तब वहां से गायब हुआ है. इन सब बातों का अभी छानबीन होना बाकी है.