नई दिल्ली : दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान (Delhi-bound SpiceJet flight) ने पिछले हफ्ते गुजरात के राजकोट से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control-ATC) राजकोट की अनिवार्य टेक-ऑफ अनुमति (mandatory take-off permission) के बिना उड़ान भरी.
नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने स्पाइसजेट के पायलटों के खिलाफ घटना की जांच शुरू कर दी है.
राजकोट हवाईअड्डा निदेशक ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर, 2021 की है. पायलटों ने ATC राजकोट से टेक-ऑफ अनुमति नहीं ली थी, जो कि अनिवार्य है. इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय और DGCA को भेज दी गई है.