दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SpiceJet की फ्लाइट ने बिना एटीसी की मंजूरी के राजकोट से भरी उड़ान, जांच शुरू - दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान

राजकोट हवाईअड्डा निदेशक ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर, 2021 की है. पायलटों ने ATC राजकोट से टेक-ऑफ अनुमति नहीं ली थी, जो कि अनिवार्य है. इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय और DGCA को भेज दी गई है.

स्पाइसजेट
स्पाइसजेट

By

Published : Jan 2, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान (Delhi-bound SpiceJet flight) ने पिछले हफ्ते गुजरात के राजकोट से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control-ATC) राजकोट की अनिवार्य टेक-ऑफ अनुमति (mandatory take-off permission) के बिना उड़ान भरी.

नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने स्पाइसजेट के पायलटों के खिलाफ घटना की जांच शुरू कर दी है.

राजकोट हवाईअड्डा निदेशक ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर, 2021 की है. पायलटों ने ATC राजकोट से टेक-ऑफ अनुमति नहीं ली थी, जो कि अनिवार्य है. इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय और DGCA को भेज दी गई है.

उड़ान अनुसूची के अनुसार, SG-3703 समय पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन ATC द्वारा यह देखा गया कि उनकी मंजूरी के बगैर ही फ्लाइट ने टेक-ऑफ कर लिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजकोट ATC ने पायलटों से इस संबंध में उनसे पूछा, जिसके जवाब में पायलटों ने माफी मांगी और कहा कि यह उनकी गलती थी. यह बातचीत उस समय हुई जब विमान ने उड़ान भर ली थी.

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के नतीजे के आधार पर चूक के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details