नई दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल एक नए विवाद में फंस गए हैं. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल राष्ट्रगान के लिए नहीं रुके. सोशल मीडिया पर करीब एक मिनट का वीडियो शेयर कर दिल्ली भाजपा अब सीएम पर निशाना साध रही है.
दरअसल, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों और बच्चों को संबोधित करने के लिए केजरीवाल मंच पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ खत्म होना था. इस दौरान वे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से कुछ बात करते हैं, जिसके बाद अनाउंसमेंट होती है कि सीएम को कुछ जरूरी काम से जाना है. इस बात को दिल्ली भाजपा ने मुद्दा बनाया है.
क्या बोले दिल्ली भाजपा प्रवक्ता: भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. क्या उनके पास 2 मिनट का भी समय नहीं था कि वे राष्ट्रगान होने तक रुक जाते. इससे पहले भी वो राष्ट्रगान का अपमान करने के साथ सेना के ऊपर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है.