दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रगान के लिए मंच पर नहीं रुके अरविंद केजरीवाल, BJP बोली- देश के लिए क्या खड़े होंगे - delhi latest news

दिल्ली भाजपा ने एक कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल के राष्ट्रगान के लिए न रुकने का दावा किया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सीएम हर बार राष्ट्रगान का अपमान करते हैं. वो एक मिनट के लिए नहीं रूक सकते थे.

d
df

By

Published : Jun 5, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 9:25 PM IST

दिल्ली भाजपा के नेताओं ने साधा निशाना.

नई दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल एक नए विवाद में फंस गए हैं. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल राष्ट्रगान के लिए नहीं रुके. सोशल मीडिया पर करीब एक मिनट का वीडियो शेयर कर दिल्ली भाजपा अब सीएम पर निशाना साध रही है.

दरअसल, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों और बच्चों को संबोधित करने के लिए केजरीवाल मंच पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ खत्म होना था. इस दौरान वे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से कुछ बात करते हैं, जिसके बाद अनाउंसमेंट होती है कि सीएम को कुछ जरूरी काम से जाना है. इस बात को दिल्ली भाजपा ने मुद्दा बनाया है.

क्या बोले दिल्ली भाजपा प्रवक्ता: भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. क्या उनके पास 2 मिनट का भी समय नहीं था कि वे राष्ट्रगान होने तक रुक जाते. इससे पहले भी वो राष्ट्रगान का अपमान करने के साथ सेना के ऊपर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है.

यह भी पढ़ें-दो करोड़ लोगों के सहयोग से अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में प्रदूषण कम: केजरीवाल

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने भी साधा निशाना:वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है. जो राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड नहीं खड़ा हो सकता वो तिरंगे व राष्ट्र के लिए क्या खड़ा होगा. उनके अतिरिक्त भाजपा नेता और पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अजान के लिए सब रोक देने वाले, राष्ट्रगान के लिए एक मिनट नहीं रुके. जबकि राष्ट्रगान की घोषणा हो चुकी थी और सब खड़े भी हो चुके थे.

यह भी पढ़ें-World Environment Day: राशि के अनुसार लगाएं पौधे, जीवन होगा सुखमय, मिलेंगे अच्छे परिणाम

Last Updated : Jun 5, 2023, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details