दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में छठ पर सियासत : जनता से रायशुमारी के लिए 'रथ यात्रा' निकलेंगे मनोज तिवारी - दिल्ली में छठ पूजा पर बैन

दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोग इस बार छठ पूजा मनाने को लेकर क्या चाहते हैं, उनकी राय क्या है? यह जानने के लिए बीजेपी सांसद रथ यात्रा निकालेंगे. इस रथ से वो दिल्ली में पूर्वांचल के लोग जिस इलाके में रहते हैं, वहां जाएंगे. पूजा के आयोजन को लेकर उनसे बात करेंगे. फिर उसे उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली डीडीएमए के समक्ष रखेंगे.

manoj tiwari
manoj tiwari

By

Published : Oct 7, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते इस बार भी दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर सामूहिक रूप से छठ मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है. चूंकि यह पूजा नदी, तालाब के किनारे की जाती है, ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में तर्क दिया कि पानी के चलते कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. जबकि बीजेपी इस तर्क से इत्तेफाक नहीं रखती.

बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ-साथ सांसद मनोज तिवारी एक कदम आगे बढ़कर रथ यात्रा निकालकर लोगों की राय जानेंगे. तिवारी का मानना है कि केजरीवाल सरकार ने स्वीमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन छठ पूजा पर रोक लगा दी है. इसे पूर्वांचल समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.

दिल्ली बीजेपी के पूर्व मीडिया सलाहकार नीलकांत बक्शी ने बताया कि छठ पूजा पूर्वांचली समुदाय का एक बहुत ही खास और सबसे बड़ा त्योहार है और मनोज तिवारी इस साल सार्वजनिक स्थानों पर पूर्वांचली समुदाय की मदद करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, क्योंकि पिछले साल भी केजरीवाल सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल बोले- छठ पूजा पर राजनीति नहीं, पानी के जरिए कोरोना फैला तो मचेगी तबाही

उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों से बातचीत करने और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने पर उनकी राय जानने के लिए 'रथ यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. पिछले सप्ताह मनोज तिवारी ने दिल्ली की सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों से अपने आवास पर मुलाकात की और उन सभी ने कोविड मानदंडों का पालन करते हुए नदी के किनारे, तालाबों और अन्य जल निकायों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव आयोजित करने का समर्थन किया था.

मनोज तिवारी का मानना है कि जब लोग सार्वजनिक स्थानों पर छठ मनाते हैं तो कोविड फैलने की कोई संभावना नहीं होती है, क्योंकि श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते समय केवल घुटने तक पानी में उतरते हैं. केजरीवाल सरकार ने स्वीमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है, जहां लोग रोजाना घंटों एक साथ आनंद ले रहे हैं. जब घंटों स्विमिंग पूल का इस्तेमाल करने वाले इतने लोग कोविड नहीं फैला सकते हैं तो छठ पूजा कैसे हो सकती है, जिसके लिए भक्त केवल दो दिनों में कुछ समय के लिए पानी में उतर जाते हैं, जिससे कोविड फैल सकता है.

ये भी पढ़ें-DDMA का बड़ा फैसला: दिल्ली में नहीं होगी छठ पूजा, जानें वजह

केजरीवाल सरकार छठ पूजा स्थलों में प्रवेश के लिए शरीर के तापमान की जांच अनिवार्य कर सकती है और समारोहों का वीडियो रिकॉर्ड करना भी आवश्यक बना सकती है. दिल्ली में लगभग दो करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. दिल्ली में कोविड के मामले अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं. ऐसे में बाहर छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध क्यों?

दिल्ली सरकार ने यमुना नदी समेत कुल 1108 छोटे बड़े घाट बनवाए हैं. मगर डीडीएमए की मंजूरी के बाद सरकार भी अब इसके लिए कोई आयोजन नहीं करेगी. इस वर्ष 10 और 11 नवंबर को छठ पूजा है, वहीं दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश जारी कर दिल्ली में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details