नई दिल्ली:भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं, साथ ही आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल आज सुबह पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद से ही दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली भाजपा ने बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री केजरीवाल और AAP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही कई नेता तजिंदर सिंह बग्गा का समर्थन करते हुए इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं.
पंजाब पुलिस के खिलाफ भाजपा ने दर्ज करवाई FIR मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त केवल तजिंदर सिंह बग्गा और उनके पिता ही घर पर थे. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस जबरन घर में घुसकर तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी की. साथ ही आरोप है कि पंजाब पुलिस द्वारा तजिंदर सिंह बग्गा के पिता जो उस वक्त घर पर मौजूद थे, उनके साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया गया है.
गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, भाजपा प्रदेश इकाई के नेता तजिंदर सिंह बग्गा के समर्थन में आ गए हैं. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो बाइट जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह से पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते तजिंदर सिंह बग्गा को उनके घर से उठाकर ले गए हैं, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. अरविंद केजरीवाल लगातार अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने कहा है कि लोकतंत्र बचाने के नाम पर अन्ना हजारे के साथ आंदोलन करने वाले दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज लोकतंत्र की हत्या कर दी है. दिल्ली के सभी नागरिक अरविंद केजरीवाल को पंजाब में मिली सत्ता के दुरुपयोग को लेकर कड़ी निंदा करते हैं.