चंड़ीगढ़:पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Bagga) को पंजाब पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले भी पंजाब पुलिस की एक टीम बग्गा के घर पहुंची थी. बग्गा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की थी. बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था.
बग्गा ने अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन कर रखे हैं. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा. बग्गा पर केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पटियाला में बग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा था कि एक नहीं 100 FIR कर लें. केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे तो वह भी जरूर बोलेंगे। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे. फिर चाहे उसके लिए उन्हें जो अंजाम भुगतना पड़े.