नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को निशाने पर लिया और कहा कि पिज्जा की 'होम डिलीवरी' की तुलना गरीबों को घर तक राशन पहुंचाने से करना एक भद्दा मजाक है.
इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर पिज्जा, कपड़ों और अन्य चीजों की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं.
गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पिज्जा की होम डिलीवरी की तुलना गरीबों के लिए राशन से करना एक 'भद्दा मजाक' है.