दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से भुवनेश्वर एयर विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या हुआ - हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या

भुवनेश्वर जाने वाला विस्तारा का विमान पूर्ण आपात स्थिति घोषित करने के बाद दिल्ली लौट आया. उड़ान में हाइड्रोलिक प्रणाली की समस्या थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

Air Vistara flight makes emergency landing
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 10, 2023, 7:02 AM IST

भुवनेश्वर: सूत्रों के मुताबिक, भुवनेश्वर जा रहा एक विस्तारा विमान हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या का सामना करने के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटा और विमानन निगरानी डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि विमान में करीब 140 यात्री सवार थे और दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया. विस्तारा का ए320 विमान वीटी-टीएनवी, जो दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए उड़ान यूके-781 का संचालन कर रहा है, हाइड्रोलिक प्रणाली की समस्या के कारण वापस लौटने में शामिल था.

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान ने प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच करेगा. इस घटना पर विस्तारा की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. गौरतलब है कि मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं. यादव ने कहा, ‘‘मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के कारण जामनगर हवाई अड्डे पर इसे आपात स्थिति में उतारा गया. विमान उतरने के बाद, सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

पुलिस, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और स्थानीय अधिकारी पूरे विमान की तलाशी ले रहे हैं. नई दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाले 'अजूर एयर' के विमान में कथित तौर पर बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया था. अधिकारी ने कहा कि विमान को जामनगर में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. अधिकारी विमान का गहन निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच, गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details