नई दिल्ली :भारत में15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना रोधी टीका (delhi children vaccination) लगाया जा रहा है. वहीं, ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ (delhi omicron case increase) रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि कोरोना का ओमीक्रोन स्वरूप एक तरह से प्राकृतिक वैक्सीन का भी काम कर रहा (Omicron variant is working as natural vaccine) है. ऐसा विशेषज्ञों का मानना है. वे मान रहे हैं कि हल्के असर वाला ओमीक्रोन का संक्रमण (Mild-acting Omicron infection) उन मरीजों के लिए वरदान की तरह है, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है. ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर उनके शरीर में प्राकृतिक तौर पर एंटीबॉडी (natural antibody omicron) बन रहा है.
बत्रा हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर एससीएल गुप्ता (Dr SCL Gupta, Medical Director of Batra Hospital) बताते हैं कि ओमीक्रोन के रूप में कोरोना उतना घातक नहीं है, जितना घातक विशेषज्ञ समझ रहे थे. हमारे पुराने अनुभव डेल्टा वेरिएंट के साथ अच्छे नहीं रहे हैं. इसलिए, मन में स्वाभाविक तौर पर थोड़ा डर था, लेकिन इस वायरस के स्वभाव को देखते हुए लग रहा है कि यह खतरनाक नहीं है. ओमीक्रोन संक्रमण लोगों के लिए प्राकृतिक वैक्सीन का काम करेगी. आमतौर पर वैक्सीन बनाने के लिए निष्क्रिय वायरस का ही इस्तेमाल किया जाता है या वायरस का आरएनए निकालकर इस्तेमाल करते हैं. यह वायरस शरीर में हल्का इन्फेक्शन करता है, फिर अपने आप ठीक हो जाता है, यानी वैक्सीन की तरह ही शरीर में काम करता है और प्राकृतिक रूप से एंटीबॉडी बना देता है.