नई दिल्ली: 17 अप्रैल को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विधानसभा के सचिव ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. सीबीआई की तरफ से कथित शराब घोटाले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद सत्र बुलाया गया है. जांच एजेंसी 16 अप्रैल को केजरीवाल से पूछताछ करेगी. संभव है कि केजरीवाल रविवार को सीबीआई की पूछताछ का जिक्र 17 अप्रैल को विधानसभा में करेंगे. माना जा रहा है कि एक दिन का यह विशेष सत्र हंगामा से भरपूर होगा.
केजरीवाल ने किया ट्वीटःकेजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया और एक लेटर की कॉपी शेयर की. उन्होंने लिखा कि गैर-भाजपा शासित राज्यों की विधानसभाओं से पारित विधेयकों को राज्यपाल/उपराज्यपालों द्वारा लंबित रखने की बढ़ती प्रवृति के खिलाफ तमिलनाडु विधानसभा में पारित संकल्प के समर्थन में वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया है. पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी सत्र में दिल्ली विधानसभा भी इस तरह का प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति और केंद्र सरकार से यह आग्रह करेगी कि राज्य विधायिका से पारित किसी भी प्रस्ताव को लंबित रखने की एक समय सीमा तय होनी चाहिए.
केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि भारत में लोकतंत्र पर प्रतिदिन आघात हो रहा है. हमारे गौरवशाली संविधान के हर सिद्धांत से समझौता किया गया है. चाहे स्वतंत्रता हो, समानता हो, धर्मनिरपेक्षता या फिर बंधुत्व हो. यह भी संदेह से परे है कि हमारी संघीय संरचना, जो सबसे दूरस्थ कोनों में लोगों को मताधिकार देती है, उन ताकतों से गंभीर खतरे में है, जो सभी शक्तियों को अवैध रूप से केंद्रीकृत करना चाहती हैं.