दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली और भोपाल में ट्विटर के खिलाफ POCSO और IT एक्ट के तहत केस दर्ज

भारत में ट्विटर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में केस दर्ज किया है, वहीं ट्वीटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ भोपाल साइबर सेल में प्रकरण दर्ज किया गया है.

twitter
twitter

By

Published : Jun 29, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल :दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने के आरोप में 'माइक्रोब्लॉगिंग' वेबसाइट के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दूसरी तरफ भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर विवादित मैप मामले में 505/2 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा कानून (पॉक्सो) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. आयोग की ओर से पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येष रॉय से पूछा गया था कि 29 मई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र के अनुसार ट्विटर के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

चल रही जांच

पत्र में आयोग ने दिल्ली पुलिस से ट्विटर के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा था. हाल में आयोग द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री ट्विटर पर आसानी से उपलब्ध है, इसके आधार पर मामला दर्ज करने को कहा गया था.

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, 'ट्विटर पर बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री (लिंक और खाते) पाए जाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए भादसं, सूचना प्रौद्योगिकी कानून, और पॉक्सो कानून के तहत साइबर प्रकोष्ठ ने एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच चल रही है.' पुलिस ने कहा कि ट्विटर इंक और ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई थी.

भोपाल में भी दर्ज हुआ केस.

भोपाल में साइबर सेल ने शिकंजा कसा

ट्वीटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ भोपाल साइबर सेल में प्रकरण दर्ज किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर 505/2 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह काफी गंभीर विषय है. लंबे समय से देखा जा रहा है कि कभी भारत माता के विषय में बोलना, कभी ट्विटर पर इस तरह नक्शा आना. भारत सरकार के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. मैंने डीजीपी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि इसके सभी पक्षों की जांच करें और एफआईआर दर्ज करवाएं.

पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को उस वक्त लोगों की भारी आलोचना और आपत्ति का सामना करना पड़ा था, जब उसका जियोटैगिंग फीचर केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में शहीद सैनिकों के लिए बनाए गए युद्ध स्मारक लेह के हॉल ऑफ फेम से एक सीधे प्रसारण के दौरान 'जम्मू कश्मीर, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' दर्शा रहा था. भारत ने उस समय ट्विटर को सख्त चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया था कि देश की संप्रभुता और अखंडता के प्रति ऐसा असम्मान पूर्णत: अस्वीकार्य है.

नवंबर में सरकार ने ट्विटर को लेह को केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख का हिस्सा दिखाने के बजाए जम्मू कश्मीर का हिस्सा दिखाने पर नोटिस जारी किया था और इस मंच द्वारा गलत नक्शा दिखाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति असम्मान को लेकर उसकी आलोचना की थी.

रविशंकर प्रसाद का अकाउंट कर दिया था ब्लॉक

भारत सरकार के साथ बढ़ते तनावपूर्ण रिश्तों के बीच ट्विटर ने बीते शुक्रवार को कुछ समय के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को कथित तौर पर अमेरिकी कॉपीराइट कानून के उल्लंघन पर ब्लॉक कर दिया था. इस कदम की मंत्री ने मनमाना और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताकर तत्काल निंदा की थी. इस बीच, भारत के लिए ट्विटर के अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के कुछ दिनों के अंदर ही पद से इस्तीफा दे दिया.

ट्विटर लगातार विवादों में

बता दें, ट्विटर और सरकार के बीच लगातार तनातनी चली आ रही है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने सोमवार को एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया था. ट्विटर की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गई. ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) को अलग देश के तौर पर दिखाया था. हालांकि बाद में ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से ये नक्शा हटा लिया.

पहले भी हो चुकी है एफआईआर

इससे पहले कथित तौर पर बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो और विवादित मैप से जुड़े मामले में कंपनी के खिलफ केस दर्ज कराया जा चुका है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भी दिया है.

पढ़ेंःट्विटर V/S यूपी पुलिस : कर्नाटक हाईकोर्ट ने कार्यवाही स्थगित की, दंडात्मक कार्रवाई पर रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details