नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Internation Airport) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 72 किलो मीटर लंबा हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह दूरी एक घंटे में पूरी होगी.
दोनों हवाई अड्डों के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी का काम दो फेज में पूरा होगा. जेवर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच 13 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इसके बाद यह कॉरिडोर आईजीआई पहुंचने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से कनेक्ट हो जाएगा. इसके लिए मौजूदा ट्रैक से अलग ट्रैक बनाया जाएगा. जिस पर हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी. इसकी स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटे रहेगी. एक घंटे में ये सफ़र पूरा होगा.
हाई स्पीड मेट्रो रेल से जुड़ेंगे दिल्ली एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2024 तक पूरा करने क लक्ष्य है. इस बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके लिए ट्रैफिक सर्वे भी करा लिया गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जेवर एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलो मीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. इस पर 12-13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हरियाणा के गुड़गांव से भी जोड़ा जाएगा. ताकि दूसरे राज्यों से भी लोग आसानी से इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकें.
दिल्ली के सराय काले ख़ां से हाई स्पीड बुलेट ट्रेन 22 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके साथ ही रैपिड रेलवे जेवर होते हुए मथुरा तक का रूट बनाया गया है. जिस पर बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. यीडा के सीईओ ने बताया कि दोनों चरणों के मेट्रो का डीपीआर 31 मार्च तक पेश कर दिया जाएगा. यमुना अथॉरिटी को जब डीपीआर मिल जाएगा तो प्राधिकरण इसकी फंडिंग समेत कई और बिंदुओं पर फैसला लेगा.
पढ़ें :NOIDA Int'l Airport : पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, सिंधिया बोले- 2024 तक पूरा होगा पहला चरण
यमुना एक्सप्रेस-वे के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर दो फेज़ में बनाई जाएगी. 35 किलो मीटर लंबा पहला चरण अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों ही होगा. नोएडा एयरपोर्ट एक्वा लाइन पर नॉलेज पार्क-2 के पास इसका कनेक्शन होगा. इस कॉरिडोर पर नॉलेज पार्क-2 तक सात स्टेशन होंगे और यहां पर इंटरचेंज बनेगा. इसके बाद मेट्रो लिंक के दूसरे चरण का काम शुरू होगा. दूसरे चरण का काम 37 किलो मीटर का लंबा होगा और यह नॉलेज पार्क-2 से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनेगा. यह रूट नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर ही चलेगा. इस पर न्यू अशोक नगर और यमुना बैंक स्टेशन पड़ेगा.