दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादों में AIIMS की रामलीला : सोशल मीडिया पर विरोध के बाद माफी मांगी - दिल्ली एम्स रामलीला प्रोग्राम में टिप्पणी

दशहरे पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ छात्रों द्वारा भगवान राम और माता सीता पर गलत टिप्पणी की गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एम्स के छात्र संघ ने माफी मांगी है.

Delhi AIIMS
Delhi AIIMS

By

Published : Oct 17, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली AIIMS के MBBS के पहले वर्ष के छात्रों द्वारा किए गए रामलीला में अपमानजनक संवाद अदायगी को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है. हालांकि यह रामलीला एक निजी आयोजन था, जिसमें सभी कलाकार MBBS प्रथम वर्ष के छात्र थे और दर्शक भी उन्हीं में से थे, लेकिन रामलीला में जिस तरीके से छात्रों ने संवाद अदायगी की, उसे AIIMS प्रशासन की लापरवाही माना जा रहा है.

MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों का रामलीला मंचन का वीडियो वायरल होने के बाद MBBS स्टूडेंट यूनियन की ओर से माफीनामा जारी किया गया. MBBS के एक छात्र नितिन सिंघल ने वीडियो बनाकर सार्वजनिक रूप से गलती के लिए माफी मांगी. माफी मांगते हुए छात्र ने कहा कि यह सब गलती से हो गया.

सोशल मीडिया पर विरोध के बाद माफी मांगी

छात्र ने कहा कि उनका धार्मिक विवाद को बढ़ाने या अपमानित करने का कोई उद्देश्य नहीं था और अब वह किसी तरह से इसको डिफेंड नहीं कर रहे हैं. छात्र ने बताया कि हम सभी त्योहरों को AIIMS परिसर में धूमधाम से मनाते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने AIIMS परिसर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया. नौ दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ पूजा की, प्रसाद बांटा और नौवें दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया.

आपको बता दें कि दशहरा पर AIIMS के स्टूडेंट्स ने रामलीला पर कार्यक्रम किया था. इसी कार्यक्रम में छात्रों ने जिस तरह के संवाद का उपयोग किया है उस पर विवाद बढ़ गया. छात्रों द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद छात्र ने माफीनामा वीडियो जारी किया है.

पढ़ेंःपुलिस को निहंगों की चेतावनी : अब और गिरफ्तारियां हुईं तो होगा बड़ा विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details