दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : वार्ड में मरीजों को अकेला छोड़ हड़ताल पर गया एम्स नर्सिंग स्टाफ

दिल्ली में आज AIIMS अस्पताल के करीब 5,000 नर्स के स्टाफ ने अचानक से हड़ताल शुरू कर दी. इसकी वजह से AIIMS अस्पताल में कई सेवाएं बाधित हुई हैं. वहीं, एम्स डायरेक्टर गुलेरिया ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना काल में ऐसा न करें.

By

Published : Dec 14, 2020, 11:05 PM IST

नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर
नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर

नई दिल्ली :आईएमए ने तीन वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (सीसीआईएम) के फैसले के खिलाफ देश भर में विरोध करने का आह्वान किया था. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के AIIMS अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर 'मिक्सोपैथी' के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के आह्वान पर देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर रहे.

नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर

सोमवार को एम्स अस्पताल के करीब पांच हजार नर्स के स्टाफ ने अचानक से हड़ताल शुरू कर दी. इसकी वजह से AIIMS अस्पताल में कई सेवाएं बाधित हुईं. मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अचानक हड़ताल करने की वजह से कई गभीर मरीजों के लिए काफी समस्या बढ़ गई है. उनकों समय पर दवाई या अन्य सुविधाएं नहीं दी रही है. इसकी वजह से अस्पताल प्रसाशन में भी खलबली मच गई है.

दिल्ली में अभी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है. अगर इस तरीके से अस्पताल प्रशासन और नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर आए दिन हड़ताल करते रहेंगे तो फिर दिल्ली में हालात बेकाबू हो सकते हैं.

16 दिसंबर को हड़ताल करना निश्चित था
वेतन विसंगतियों और नर्सिंग भर्ती में 80 और 20 फीसदी के अनुपात आरक्षण का विरोध समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर AIIMS नर्सिंग यूनियन ने 16 दिसंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल समय से 2 दिन पहले ही शुरू कर दी है. सभी सेवाएं बंद कर जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम के बाहर नर्सेज ने बाहर आकर प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया.

AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष हरीश कालरा ने बताया कि 16 दिसंबर को हड़ताल करना निश्चित था, लेकिन 14 दिसंबर से ये हड़ताल पर चले गए.

AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने नर्सेज यूनियन से एक वीडियो जारी कर हड़ताल वापस लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एम्स नर्सिंग स्टाफ समेत पूरे परिवार ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन दुर्भाग्यवश AIIMS नर्सिंग यूनियन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गयी है.

एम्स डायरेक्टर गुलेरिया ने की अपील, ऐसा न करें.
दुनिया की सबसे सम्मानित नर्स की सेवाभाव का दिया उदाहरणडॉ. गुलेरिया ने कहा कि 2020 में दुनिया की महान फ्लोरेंस नाइटेंगल जिन्हें लेडी विद द लैंप के नाम से जाना जाता है, उनकी जन्म शताब्दी मनाई जा रही है. निगत बंगले फ्लोरेंस ने विश्व युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की दिन-रात बिना थके सेवा की और बदले में किसी चीज की उम्मीद नहीं की. आज पूरी दुनिया एक अलग ही विश्व युद्ध लड़ रही है. इसमें दुश्मन नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में चुनौती बड़ी है. लॉरेंस ने कहा था एक सच्चा नर्स वही होता है जो अपने कर्तव्य को कभी नहीं छोड़ता. महामारी के दौरान तो बिल्कुल नहीं.

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,071 नए मामले, 336 लोगों की मौत

लगभग सभी मांगे पूरी कर ली गई हैं
डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि AIIMS नर्सिंग यूनियन ने उनके सामने अपनी मांगों की एक सूची दी थी. लगभग सभी मांगे पूरी कर ली गई हैं. इनमें से एक मांग वेतन विसंगति को लेकर है. छठे वेतन आयोग के मुताबिक नर्सों के शुरुआती वेतन निर्धारित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details