दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

16 महीने के बच्चे को मिली भारत की नागरिकता, जानिए क्या है मामला - ईरान मे जन्मे बच्चे को मिली भारत की नागरिकता

ईरान में जन्मे बच्चे को भारतीय नागरिकता बड़ी मुश्किल से मिल पाई, लेकिन जब नागरिकता मिली और भारत आने का रास्ता साफ हुआ तो परिवार वालों ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा.

विवान शर्मा
विवान शर्मा

By

Published : Oct 24, 2021, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : ईरान में जन्मे 16 महीने के बच्चे विवान शर्मा को भारतीय नागरिकता मिल गई है. बच्चे को बड़ी मुश्किल से भारत की नागिरकता मिल पाई. नागरिकता मिलते ही उसका भारत आने का रास्ता साफ हो गया है. इस पर परिवार वालों ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा. शुक्रवार देर रात तेहरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से महान एयरलाइन की उड़ान से मां और बेटा दिल्ली पहुंचे.

विवान के पिता वेद प्रकाश शर्मा को उनके बहाई धर्म में आस्था के चलते 15 जनवरी 2021 को ईरान से जबरन भारत निष्कासित कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोई उनकी मदद के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने बीजेपी नेता डॉ. जौली से संपर्क किया. डॉ. जौली ने विस्तार से उनकी बातें सुनी और फिर उन्होंने विस्तृत जानकारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से संपर्क साधा और जल्द ही इस समस्या का हल निकला.

16 महीने के बच्चे विवान शर्मा को भारतीय नागरिकता मिली.

इसके बाद ईरान के जहीदन शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 22 अप्रैल 2020 को केरमान, ईरान में जन्मे विवान को पासपोर्ट संख्या- T-8764952, 3 अगस्त 2021 को जारी कर दिया. दिल्ली स्ट्डी ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा व उनकी ईरानी पत्नी रोमिना जेनाली ने छोटे बेटे विवान के साथ हिस्सा लिया, जहां छोटे बच्चे को नये कपड़े व खिलौने भी भेंट किए गए. साथ ही केक काटकर खुशी मनाई गई. इस मौके पर परिवार ने सरकार के प्रयासों की तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. नौ महीने बाद परिवार एक बार फिर से मिलकर खुश है.

पढ़ेंःजम्मू वासियों को नजरअंदाज करने का वक्त खत्म, अब नहीं चलेगी तीन परिवारों की 'दादागिरी' : शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details