दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से मिला पुडुचेरी भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल, विकास योजनाओं पर की चर्चा - Prime Minister Narendra Modi

पुडुचेरी विधानसभा में भाजपा के तीन मनोनीत सदस्यों और पार्टी से संबद्ध तीन निर्दलीय विधायकों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान हुई व्यापक चर्चा में राज्य से जुड़ी विकास योजनाओं को मंजूरी दिए जाने के संबंध में पीएम से आग्रह किया गया.

Puducherry News, Prime Minister Narendra Modi
पीएम मोदी

By

Published : Jul 1, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 10:56 PM IST

पुडुचेरी. पुडुचेरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के तीन मनोनीत सदस्यों और पार्टी से संबद्ध तीन निर्दलीय विधायकों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व उद्योग मंत्री ए नम: शिवायम ने बताया कि ये महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर की डॉक्टरों की सराहना

प्रदेश भाजपा इकाई प्रमुख वी. समीनंथन भी प्रतिनिधिमंडल के साथ थे उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ भी बातचीत की. भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि विधायकों ने प्रधानमंत्री से केंद्र शासित प्रदेश के लिए विकास परियोजनाओं को शीघ्रता से मंजूरी देने के लिए अनुरोध किया.

(पीटीआई, भाषा)

Last Updated : Jul 1, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details