नई दिल्लीःअफगानिस्तान से सिखों और हिंदुओं के एक शिष्टमंडल (Delegation of Afghan Sikhs and Hindus) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आवास पर उनसे मुलाकात की. भारत में बड़ी संख्या में अफगान सिख और हिंदू (Afghan Sikhs And Hindus) रहते हैं और हाल में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने के बाद भारत सरकार ने उनमें से अनेक को वहां से निकाला था.
अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलने वाले अल्पसंख्यकों के प्रति मोदी सरकार ने कई बार अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
पढ़ें: पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का किया उद्घाटन
पीएम से मुलाकात करने वाले लोगों में गुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, डॉ. रघुनाथ कोचर अफगान मूल के भारतीय व्यवसायी बंसरी लाल अरेन्दे शामिल थे. बैठक में ज्यादातर अफगान मूल के ऐसे हिंदू और सिख शामिल हुए, जो पिछले 2 दशकों में भारत आए हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें हाल ही में अफगानिस्तान से लाया गया है. अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों ने PM मोदी को स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया.
अल्पसंख्यकों की मदद के लिए प्रतिनिधिमंडल ने मोदी सरकार का आभार माना प्रधानमंत्री मोदी जिस आत्मीयता से अफगानिस्तानी अल्पसंख्यक प्रतिनिधिमंडल से मिले, उसे देखकर वो भावुक हो उठे. अफगानिस्तान संकट के समय भारत ने वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए मोदी सरकार का आभार माना. यहां इन लोगों ने पीएम को अफगानी साफा पहनाया और उन्हें भेंट भी दी.