देहरादून(उत्तराखंड):भारत की अध्यक्षता में हो रही तीसरी G-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 26 से 28 जून तक उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में होने जा रही है. बैठक को लेकर रविवार 25 जून को सभी गेस्ट को सुबह उत्तराखंड पहुंचना था. लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण कुछ गेस्टों की फ्लाइट समय पर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई.
दरअसल, रविवार को 4 देशों के 4 सदस्य दल को दिल्ली से इंडिगों की फ्लाइट से सुबह 7:45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था. लेकिन खराब मौसम और भारी बारिश होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई. इस कारण इंडिगो की फ्लाइट आसमान से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई. हालांकि, मौसम ठीक होने पर दोपहर 12 बजे के आसपास चार सदस्य दल दोबारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से सभी नरेंद्र नगर के लिए रवाना हुए.
46 प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पहुंचे उत्तराखंड:G-20 सम्मेलन में 46 प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रविवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां विदेशी मेहमानों का स्थानीय संस्कृति और लोक परंपराओं व ढोल दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विदेशी मेहमान उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू हुए और स्थानीय गीतों पर जमकर थिरके. जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का स्वागत डीएम सोनिका, डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने किया.
ये भी पढ़ेंःजी 20 की IWG बैठक के लिए उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमान, हुआ ग्रैंड WELCOME
जानिए जी20 की खात बातें: G-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा को आगे बढ़ाने और मार्च 2023 में विशाखापत्तनम में आयोजित दूसरी आईडब्ल्यूजी बैठक के दौरान हुई चर्चाओं की पश्चातवर्ती कार्रवाई के लिए बैठक में भाग लेंगे. G-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह बुनियादी ढांचे के निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करता है, जिसमें बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करना, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे के निवेश के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए नवीन उपकरणों की पहचान करना भी शामिल है. आधारभूत कार्य समूह के नतीजे G-20 फाइनेंस ट्रैक प्राथमिकताओं में शामिल होते हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को बढ़ावा देते हैं.
ये भी पढ़ेंःजौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुई G20 डेलीगेट्स की फ्लाइट, सुबह लौटी थी वापस