G20 Empower Summit : जी20 अधिकार सम्पन्न शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा गुजरात - गुजरात गांधीनगर
गुजरात, गांधीनगर में जी20 अधिकार सम्पन्न शिखर सम्मेलन और महिला सशक्तीकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा. पढ़ें पूरी खबर.
G20 एम्पावर शिखर सम्मेलन
By
Published : Jul 31, 2023, 10:21 PM IST
नई दिल्ली: G20 एम्पावर शिखर सम्मेलन मंगलवार से गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में होने वाला है. 'महिला-नेतृत्व में विकास: एक सतत, समावेशी और न्यायसंगत वैश्विक आर्थिक विकास सुनिश्चित करना' विषय के तहत आयोजित शिखर सम्मेलन में कई वैश्विक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं के अलावा जी20 देशों के अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जाएगी.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सशक्तिकरण के लिए नोडल मंत्रालय है जो महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक प्रगति के लिए जी20 गठबंधन है. यह शेरपा ट्रैक के तहत एक निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली पहल है जिसका उद्देश्य जी20 देशों में निजी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व और सशक्तिकरण में तेजी लाना है. जी20 एम्पावर 2023 के तहत, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सक्रिय सहयोग से इस वर्ष फरवरी और अप्रैल के महीनों में भारत में दो अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठकें आयोजित की गई हैं.
G20 को भारत के लोगों तक ले जाने के लिए, जनभागीदारी (नागरिक संपर्क कार्यक्रम) के तहत G20 EMPOWER 2023 भी महिलाओं के आर्थिक प्रतिनिधित्व के सशक्तिकरण और प्रगति से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत अधिकार सम्पन्न शिखर सम्मेलन एक अगस्त को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और जी20 शेरपा अमिताभ कांत द्वारा जी20 अधिकार सम्पन्न डिजिटल समावेशन प्लेटफॉर्म की शुरुआत के साथ शुरू होगी.
विज्ञप्ति में कहा गया है कार्यक्रम के दौरान पैनल चर्चाएं महिलाओं के नेतृत्व को फिर से परिभाषित करने, महिलाओं की वित्तीय समानता को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने, महिलाओं के लिए 'टेक-इक्विटी' हासिल करने, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और प्रेरणादायी लोगों द्वारा सशक्त कहानियों आदि जैसे विषयों पर केंद्रित होंगी.