दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर हुई दंपति की हत्या

देहरादून में डबल मर्डर (Dehradun Double Murder) से सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है. वहीं, आरोपी ने बताया कि महिला से अवैध संबंध (Illegal Relationship) और दंपति से पैसों के लेनदेन (Money Transactions) की वजह से झगड़ा (Couple Led To A Fight) हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर उसने पति-पत्नी की तवे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

Dehradun Double Murder
देहरादून में डबल मर्डर

By

Published : Feb 19, 2022, 4:54 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड केविद्या विहार में दंपति मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि डबल मर्डर (Dehradun Double Murder) अवैध संबंधों (Illegal Relationship) और रुपए के लेनदेन (Money Transactions) को लेकर हुआ. शुक्रवार देर रात घटना में शामिल लोग और उनके कुछ साथी शराब पी रहे थे. तभी आरोपी ने महिला को अवैध संबंध बनाने के लिए कहा. इस पर उनका आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपी ने पति-पत्नी को तवे से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया.

हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था: बता दें कि 18 फरवरी की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि विद्या विहार फेस 2 लेन नंबर 9 पथरी बाग में एक व्यक्ति ने दो लोगों का मर्डर कर दिया. पड़ोसियों ने बताया कि वो ऊपर वाले फ्लैट में रहते हैं. देर रात करीब 2 से 2:30 के बीच नीचे के फ्लैट से काफी शोर शराबा सुनकर हम लोग नीचे आये. शोर सुनकर वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी. हमने फ्लैट की घंटी बजाई तो अंदर से एक व्यक्ति निकलकर बाहर आया और उसने बताया कि इस फ्लैट में रह रहे दोनों लोगों की उसने हत्या कर दी है. इतना कहकर वो वहां से भागने का प्रयास करने लगा.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी

पड़ोसियों ने आरोपी को कमरे में बंद किया: जिसके बाद लोगों ने आरोपी को कमरे के अंदर धक्का देकर बंद कर दिया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोल अंदर जाकर देखा तो पाया कि वह व्यक्ति फ्लैट में पिछले कमरे से बाहर निकल कर भाग चुका है. तत्काल पुलिस ने क्षेत्र में उसकी खोजबीन तेज कर दी. काफी देर तलाशने के बाद आरोपी को घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही नाले के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड: आरोपी अजय कुमार को 15 दिन की अंतरिम जमानत

एसएसपी ने किया मामले का खुलासा: वहीं, मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा आरोपी का नाम हरद्वारी लाल (47 वर्ष) है. वो हाल फिलहाल विद्या विहार लेन नंबर 9 में रह रहा था. वह मूल रूप से ग्राम बरई, थाना चंदौसी, मुरादाबाद का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि दंपति और हम लोग पहले लाल पुल के पास एक ही मकान में किराए पर रहते थे. पिछली 11 तारीख को ही हम इस मकान में रहने आए थे. दोनों पति और पत्नी ने कई बार मुझसे पैसे उधार लिए थे. वर्तमान में भी इन दोनों ने मुझसे 40 हजार रुपए लिए थे.

आरोपी ने बताई हत्या की वजह: आरोपी ने बता कि इस दौरान उसके महिला के साथ नाजायज ताल्लुक बन गये. शुक्रवार की रात को हमारे कुछ अन्य जानने वाले साथी लक्ष्मी, आतिफ और डबराल जी इसी फ्लैट में पति-पत्नी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. नशे की हालत में पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी की दंपति के साथ कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते झगड़ा काफी बढ़ गया. झगड़ा बढ़ता देखकर लक्ष्मी, आतिफ तथा डोभाल वहां से चले गए. उन लोगों के जाने के कुछ देर बाद हमारा झगड़ा शांत हो गया. जिसके बाद आरोपी ने महिला के साथ संबंध बनाने की कोशिश की. इसका महिला और उसके पति ने विरोध किया और फिर से झगड़ा शुरू हो गया.

तवे से हमला कर की हत्या: झगड़े की वजह से आवेश में आकर आरोपी ने रसोई से तवा लाकर महिला के सर और मुंह पर वार कर दिया. जिससे वह मौके पर ही गिर गयी. वहीं, उसे देखकर महिला का पति आरोपी की तरफ गुस्से से दौड़ा और उससे हाथापाई करने लगा. जिसमें आरोपी के सिर में चोट लग गयी. जिसके बाद आरोपी गुस्से से उसी तवे से पति के भी सिर व चेहरे पर वार करने लगा. जिससे वो भी मौके पर ही मर गया.

इसके बाद आरोपी वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन काफी शोर-शराबा होने की वजह से कमरे के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. वहीं, आरोपी को फ्लैट के बाहर लोगों ने पकड़ कर उसी फ्लैट के अंदर कमरे में बंद कर दिया. आरोपी पिछले दरवाजे से भाग गया. जिसे पुलिस ने दबिश देकर घटना स्थल से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details