देहरादूनःशीतलहर के बीच लुढ़कते तापमान ने न केवल इंसानों की कंपकपी छुड़ा दी है, बल्कि बेजुबान जानवर भी इस सर्दी के सितम को झेल रहे हैं. देहरादून में भी तापमान न्यूनतम 8 डिग्री तक पहुंच चुका है. शीतलहर के अभी कुछ और बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड के बीच भी देहरादून चिड़ियाघर के पक्षी और जानवर आराम से ठंड को खुद से दूर रखे हुए हैं. सर्दी बढ़ते ही सांप शीत निद्रा में कंबल के बीच ठंड को गुड बाय कह रहे हैं तो मछलियां पानी में रहकर भी परेशान करने वाली ठंड से दूर हैं. यहां पानी को गर्म कर देने वाली इलेक्ट्रिक रॉड उनकी मदद कर रही है.
इसके अलावा ऑस्ट्रिच, उल्लू और तमाम पक्षियों ने भी गर्म करने वाली पराल और बुरादे का लाभ उठाया है. जबकि, हीटर ठंडी हवाओं को इन के करीब भी नहीं आने दे रहा है. इस तरह देहरादून चिड़ियाघर में वन्यजीव और पक्षी ठंड के इस सितम (Dehradun Zoo Winter Arrangements) से बचे हुए हैं. चिड़ियाघर में न केवल कंबल और हीटर समेत तमाम दूसरे तरीकों के जरिए सर्दी से वन्यजीव व पक्षियों को बचाया जा रहा है, बल्कि उनके भोजन में भी कुछ ऐसे बड़े बदलाव किए गए हैं, जो उन्हें सर्दी से लड़ने में मदद कर रहा है.