डोईवाला (उत्तराखंड): लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद उत्तराखंड में कट्टरपंथी कैसे हिंदू युवकों का ब्रेन वॉश कर रहे हैं, इसका एक चौंकाने वाला मामला राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से सामने आया है. बीते 4 साल से अपने घर के कमरे में ही रह रहा 24 साल का वैभव बिजल्वाण कैसे धार्मिक कट्टरपंथियों के संपर्क में आ गया, इस मामले ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. वैभव बिज्लवान के पिता कृष्ण बिजल्वाण ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
बात करने पर वैभव ने पिता पर थूका: कृष्ण बिजल्वाण का आरोप है कि उनके बेटे का ब्रेन वॉश किया गया है. वो वैभव को पढ़ाई के लिए लगातार पैसे दे रहे थे. जब तीन चार साल हो गए तो उन्होंने पता किया की बेटा क्या कर रहा है और कौन की डिग्री ले रहा है. लेकिन पूछने पर भी वैभव ने पिता को कभी बताया ही नहीं. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वैभव कुरान की आयतें पढ़ता है. शक होने पर उन्होंने वैभव से बात करना चाहा तो वैभव ने उन पर थूक दिया.
पढ़ें-4 साल से कमरे में बंद हिंदू युवक पढ़ता है पांचों टाइम की नमाज, पाक के संपर्क में होने का शक, पुलिस जांच में जुटी
वैभव का बर्ताव में आया बदलाव: बेटे के व्यवहार से हैरान पिता ने जब उसका बदला स्वरूप देखा तो उनका शक गहराया. पिता को आशंका हुई कि इसके पीछे किसी ना किसी का हाथ है. उन्होंने सोचा कि अभी तो चार साल हुए हैं लेकिन आगे समस्या और न बढ़ जाए इसलिए उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहना कि वैभव उनका इकलौता बेटा है. उनको शक है कि जब वैभव नाबालिग था तब से ही कोई उसके पीछे लगा होगा. किसी ने बहलाकर वैभव का ब्रेन वॉश किया है.
कमरे से बाहर नहीं निकलता था वैभव: कृष्ण बिजल्वाण का कहना है कि वैभव के व्यवहार में इन चार सालों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वो न किसी से बात करता था और न ही कमरे से बाहर निकलता था. जब वो कमरा खोलने के लिए कहते थे, तब भी वैभव कमरा नहीं खोलता था. पिता कृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि जब घर में कोई नहीं होता था तब वो नाश्ता और खाना खाता था. उन्होंने बताया कि वैभव ने सॉफ्टवेयर डेवलपर का कोर्स किया हुआ है. उसके बाद भी उन्होंने डिग्री के लिए उसे पैसे दिए. वो पैसे कहां गए किसी को पता नहीं. पिता ने बताया कि ऐसा भी नहीं है कि उसका यहां कोई दोस्त हो, उसका आसपास में कोई दोस्त नहीं है.
पढ़ें-पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान