ऋषभ पंत की स्थिति में सुधार देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत की हालत पहले से बेहतर है. वहीं उन्हें कोई बड़ी इंजरी नहीं हुई है. ये जानकारी देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने दी (Dehradun SSP Dilip Singh Kunwar) है.
दरअसल, पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि उनकी एक बड़ी सर्जरी होनी है. जिसके लिए ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली रेफर किया जाएगा. इस बारे में जब एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा (Dilip Singh Kunwar statement) कि फिलहाल अभी तक उनको जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार ऋषभ पंत की स्थिति सामान्य है. बहुत गंभीर इंजरी नहीं हुई है. साथ ही कहा कि एयरलिफ्ट की संभावना बेहद कम बताई जा रही है.
पढ़ें-बिजनेस पार्टनर ने किया युवती का रेप, दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर आ रहे थे. तभी रुड़की के पास नारसन इलाके में ऋषभ की 30 दिसंबर तड़के करीब 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. ऋषभ किसी तरह कार से बाहर आए थे, जिसके बाद उन्हें रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ऋषभ पंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. वहीं पर उनका उपचार चल रहा है. अभी ऋषभ पंत की हालत पहले ही स्थिर बताई जा रही है.
ऋषभ पंत के फैन्स लगातार उनसे मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. आज (31 दिसंबर) सुबह अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी ऋषभ पंत से मिलकर उनका हालचाल जाना था. वहीं कल पीएम मोदी ने भी ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की थी और ऋषभ पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही घोषणा कर चुके है, कि ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्च उत्तराखंड सरकार उठाएगी.