देहरादून: नमामि गंगे प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए तमाम छोटी नदियों को भी स्वच्छ बनाने की कोशिशें चल रही हैं. केंद्र सरकार के ये प्रयास धरातल पर कितने कारगर हैं इसका अंदाजा ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. दरअसल, ईटीवी भारत ने रिस्पना नदी में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन स्थितियों को करीब से देखा जो नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों को पलीता लगा रही हैं. नदियों पर बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और इसमें गिर रहे गंदे पानी को लेकर क्या है जमीनी हकीकत? आइये आपको बताते हैं...
नमामि गंगे प्रोजेक्ट गंगा स्वच्छता से जुड़ा है. इस प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले शुरू किया. ये उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में एक है. पीएम मोदी ने कई मंचों से इसे लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की. वैसे तो गंगा देश की सबसे लंबी नदी होने के कारण करीब 40 प्रतिशत आबादी के लिए खास महत्व रखती है. आर्थिक, सामाजिक महत्व के साथ इसका धार्मिक महत्व इसे बाकी नदियों से अलग करता है. हिन्दू धर्म में मां के रूप में संबोधित गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाना पीएम मोदी का भी सपना रहा है. शायद इसलिए करीब 20,000 करोड़ जैसे भारी भरकम बजट को इस कार्यक्रम में लिए समर्पित किया गया. इसी के तहत उत्तराखंड की नदियों में स्वच्छता के लिए भी करीब 63.75 करोड रुपए का प्रावधान किया गया. रिस्पना नदी को लेकर तो पिछली भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाकायदा एक मुहिम भी शुरू की. यही नहीं मन की बात कार्यक्रम में तो देहरादून की एक छात्रा ने रिस्पना की गंदगी का मुद्दा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाबाशी भी पाई, मगर केंद्र और राज्य सरकार की नदियों की स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्धता का क्या हश्र हुआ यह ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में साफ हुआ.
पढ़ें-जलीय जीवों ने कराया नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सफलता का एहसास, PM की समीक्षा से पहले बड़ी खुशखबरी
रिस्पना नदी देहरादून के शहरी क्षेत्र में करीब 16 किलोमीटर तक बहती है. यानी देहरादून शहर का भी एक बड़ा क्षेत्र इससे प्रभावित है. नमामि गंगे परियोजना के तहत इस नदी में गिरने वाले करीब 177 बड़े नाले बंद कर दिए गए, इतना ही नहीं करीब 2901 घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी नदी में गिरने से रोका गया. उधर दूसरी तरफ रिस्पना नदी के ही किनारे मोथरावाला क्षेत्र में 20-20 MLD (मिलियन लीटर डे) के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए. जानकारी के अनुसार शहर भर से सीवेरेज के जरिए करीब 18 एमएलडी क्षमता का सीवर इस STP में पहुंच रहा है. इसकी क्षमता कुल 40 MLD है. इसके बावजूद नदी में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है.
पढे़ं-मोदी के दोबारा PM बनने से देवभूमि की इन 8 परियोजनाओं पर लगेंगे पंख