दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल 'एंटी वायरस' ठगी गैंग : मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फर्जी एंटी वायरस बेचकर हर महीने 10 से 15 लाख रुपए की ठगी करते थे. पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगाल रही है.

fraud
fraud

By

Published : Jul 24, 2021, 2:42 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ लगातार साइबर फ्रॉड गिरोह (cyber fraud) की धरपकड़ में जुटी है. बीती देर रात साइबर क्राइम पुलिस (cyber crime police) और एसटीएफ (STF) की कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

कार्रवाई के दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को STF ने देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात ये है कि इस धरपकड़ की कार्रवाई में STF टीम को गिरोह के कब्जे से BMW, लैंड क्रूजर, इनोवा व टोयोटा कोरोला जैसी कीमती गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.

गौर हो कि छापेमारी की कार्रवाई में गिरोह से आठ लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाइटेक टूल्स, सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होने वाले कई डिजिटल एविडेंस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी लेकर उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से पूछताछ में एसटीएफ को जानकारी मिली थी ये लोग ऑनलाइन फर्जी एंटी वायरस बेचने के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनी और लोगों से लाखों की साइबर ठगी करते थे. अभी तक की जांच पड़ताल में पता चला कि यह गिरोह गूगल कंपनी के सिक्योरिटी को भी बाईपास करने में माहिर हैं.

पढ़ें :-न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग से करता था ब्लैकमेल, नाबालिग ने चाचा को बनाया पहला शिकार

बकायदा डार्क वेब से खरीदे गए सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर गिरोह का मास्टरमाइंड अपने नेटवर्क के साथ मिलकर फर्जी एंटी वायरस बेचता था. इस काम में हर महीने 10 से 15 लाख रुपए की ठगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों से की जाती थी. उत्तराखंड STF के मुताबिक, पिछले कई दिनों से उनकी टीम इस तरह के सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक टूल्स का इस्तेमाल कर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को ट्रेस कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details