देहरादून: गृहयुद्ध झेल रहे सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी चलाया है. जिसके तहत देहरादून निवासी नंद किशोर सुरक्षित अपने घर देहरादून लौट आये हैं. नंद किशोर आज शाम दिल्ली से देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे पहुंचे. जहां उनके परिजनों ने उनका स्वागत किया. अब तक राज्य के 26 लोगों को सूडान से भारत वापस लाया गया है. इनमें 7 लोग क्वारंटाइन हैं.
बता दें 24 अप्रैल को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादी सुनिता यादव, जिनके पति नन्द किशोर यादव सूडान में फंसे थे, सकुशल अपने देश लाने के लिए जिलाधिकारी से फरियाद की गई थी. जिस पर जिलाधिकारी ने स्थानीक आयुक्त अजय मिश्रा से नंद किशोर यादव और राज्य तथा जनपद के सूडान में फंसे अन्य लोगों को देश लाने के लिए उपर्युक्त स्तर पर समन्वय करने के लिए बात की. जिसके बाद आज नन्द किशोर यादव सकुशल अपने घर पहुंच गये हैं.