दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

अफ्रीकी देश सूडान के गृह युद्ध में फंसे देहरादून के नंद किशोर आज सकुशल घर पहुंच गये हैं. नंद किशोर को भारत सरकार के ऑपरेशन कावेरी के तहत लाया गया है. नंद किशोर यादव की घर वापसी के बाद उनके परिजन काफी खुश हैं. अब तक अफ्रीकी देश सूडान से उत्तराखंड के 26 लोगों को वापस लाया जा चुका है.

Etv Bharat
ऑपरेशन कावेरी ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां'

By

Published : Apr 29, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 9:22 PM IST

देहरादून: गृहयुद्ध झेल रहे सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी चलाया है. जिसके तहत देहरादून निवासी नंद किशोर सुरक्षित अपने घर देहरादून लौट आये हैं. नंद किशोर आज शाम दिल्ली से देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे पहुंचे. जहां उनके परिजनों ने उनका स्वागत किया. अब तक राज्य के 26 लोगों को सूडान से भारत वापस लाया गया है. इनमें 7 लोग क्वारंटाइन हैं.

बता दें 24 अप्रैल को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादी सुनिता यादव, जिनके पति नन्द किशोर यादव सूडान में फंसे थे, सकुशल अपने देश लाने के लिए जिलाधिकारी से फरियाद की गई थी. जिस पर जिलाधिकारी ने स्थानीक आयुक्त अजय मिश्रा से नंद किशोर यादव और राज्य तथा जनपद के सूडान में फंसे अन्य लोगों को देश लाने के लिए उपर्युक्त स्तर पर समन्वय करने के लिए बात की. जिसके बाद आज नन्द किशोर यादव सकुशल अपने घर पहुंच गये हैं.

पढ़ें-सूडान में फंसे उत्तराखंड के 7 लोग, गृह विभाग ने भारत सरकार को भेजी रिपोर्ट, जारी किया टोल फ्री नंबर

आयुक्त अजय मिश्रा ने बताया भारत सरकार द्वारा 'आपरेशन कावेरी' के तहत सूडान में फंसे देश वासियों को भारत लाया जा रहा है. जिनमें दिल्ली, मुंबई और बैंगलौर के लोग शामिल हैं. सभी को भारत सरकार की मदद से उनके घर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया नंद किशोर यादव सुबह 9 बजे इण्डिगो फ्लाईट से दिल्ली पंहुचे थे. जिन्हें भोजन आदि व्यवस्था कराने के बाद घर भेजा गया है. उन्होंने बताया अब तक राज्य के 26 लोगों को सूडान से लाया गया है. इनमें 7 लोग क्वारंटाइन हैं.

पढ़ें-अफ्रीकी देश सूडान के गृह युद्ध में फंसे देहरादून के नंद किशोर, परिजनों ने लगाई वापसी की गुहार

Last Updated : Apr 29, 2023, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details