दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगले साल मार्च में गांधीनगर में आयोजित होगा 'डिफेंस एक्सपो' - रक्षा प्रदर्शनी

भारत की बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का आयोजन अगले साल 11-13 मार्च के बीच गुजरात के गांधीनगर में होगा. इस प्रदर्शनी का मुख्य बिंदु यह दर्शाना होगा कि देश सैन्य साजोसामान के उत्पादन का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है.

nagar
nagar

By

Published : Jul 31, 2021, 6:29 AM IST

नई दिल्ली :भारत की बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का आयोजन अगले साल 11-13 मार्च के बीच गुजरात के गांधीनगर में होगा. इस प्रदर्शनी का मुख्य बिंदु यह दर्शाना होगा कि देश सैन्य साजोसामान के उत्पादन का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है.

यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर ने कांग्रेस आलाकमान को सुझाया यह 'मास्टर प्लान', पार्टी की बैठकों में मंथन जारी

डिफेंस एक्सपो की 12वीं प्रदर्शनी में दुनिया की बड़ी और घरेल कंपनियों के अपने आधुनिक हथियारों के साथ आने की संभावना है. डिफेंस एक्सपो की 11वीं प्रदर्शनी का आयोजन पिछले साल लखनऊ में हुआ था. अधिकारियों के अनुसार आगामी डिफेंस एक्सपो का विषय होगा भारत- रक्षा उत्पादन क्षेत्र का उभरता केंद्र है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details