दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टॉरपीडो, एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका के साथ किया करार - पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी 8आई

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8आई के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत से एमके 54 टॉरपीडो और चाफ तथा फ्लेयर्स जैसे एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ करार किया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Defense
Defense

By

Published : Oct 22, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली :रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टॉरपीडो, एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका के साथ करार किया है. भारतीय नौसेना के बेड़े में कुल 11 पी-8आई विमान हैं जिनका उत्पादन अमेरिकी वैमानिकी कंपनी बोइंग ने किया है.

यह भी पढ़ें-भारत ने चीन सीमा पर पिनाका, स्मर्च रॉकेट सिस्टम तैनात किया

पी-8आई विमान को इसकी पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं के साथ ही आधुनिक समुद्री टोही क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत पर एमके 54 टॉरपीडो और एक्सपेंडेबल (चाफ तथा फ्लेयर्स) की खरीद के लिए विदेश सैन्य बिक्री (एफएमएस) के तहत अमेरिका की सरकार के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि ये उपकरण पी-8आई विमान के साजो-सामान हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details