नई दिल्ली :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक विशेष अभियान 'निट्टाथॉन' के समापन के अवसर पर मौजूद रहे. जहां लगभग 3,000 महिलाओं ने सामूहिक रूप से 3 महीने की अवधि में 42,000 से अधिक ऊनी टोपी की बुनाई की है.
विशेष अभियान 'निट्टाथॉन' के समापन अवसर पर रक्षा मंत्री भी रहे उपस्थित - Air Chief Marshal VR Choudhary
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक विशेष अभियान 'निट्टाथॉन' के समापन के अवसर पर मौजूद रहे.
विशेष अभियान 'निट्टाथॉन' के समापन के अवसर पर रक्षा मंत्री भी रहे उपस्थित
पढ़ें: Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू
यह जानकारी एक आईएएफ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि सर्दियों के महीनों के दौरान बेघर और गरीबों को आराम प्रदान करने के लिए ये टोपियों दान में दी जाएंगी.