दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में फंसे छात्रों को सकुशल वापस लाने की चल रही तैयारीः राजनाथ

रूस ने यूक्रेन पर हमला (Russia attacked Ukraine) कर दिया है. जिसकी वजह से वहां रहकर मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र फंस (thousands of students trapped) गए हैं. वे छात्रावासों में, बंकरों व मेट्रो स्टेशन पर समय काट रहे हैं. ऐसे छात्राें काे वापस लाने की भारत सरकार तैयारी कर रही है.

Defense Minister rajnath singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Feb 26, 2022, 4:43 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में 98वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister rajnath singh) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के हालात को लेकर कहा कि भारत के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की है, छात्रों को सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि परसों सीसीएस की जो बैठक हुई थी उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि सबको लाएंगे. भारत सरकार उनका खर्चा उठाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सीसीएस की बैठक के बाद इनको वापस लाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है. उसके कई दिन पहले से ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो भी छात्र यूक्रेन में है उनके सकुशल वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी कुछ लोग आ भी चुके हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन के विदेश मंत्री से भारत के विदेश मंत्री ने बात की है. छात्रों को सकुशल वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कहा कि हमारी ख्वाहिश है यूक्रेन में हालात सामान्य होने चाहिए.

ये भी पढ़ें -एयर इंडिया का विमान 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना, रात तक पहुंचेगा मुंबई

ABOUT THE AUTHOR

...view details