पिथौरागढ़ :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क के जौनाली गाड़ पर बने मोटरपुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा तीन अन्य वैली ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. इन सभी पुलों का निर्माण रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत सीमा सड़क कृतिक बल की सेतु निर्माण इकाई ने हीरक परियोजना के तहत किया है.
इन पुलों के बनने से चीन और नेपाल बॉर्डर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही बॉर्डर के स्थानीय लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी. चीन और नेपाल बॉर्डर पर बने 1 मोटरपुल और तीन वैली ब्रिज का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. केंद्र की महत्वाकांक्षी हीरक परियोजना के तहत महत्वपूर्ण जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क के जौनाली गाड़ पर 70 मीटर स्पान का पुल तैयार किया गया है.