दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निगरानी पोत 'विग्रह' को आज तटरक्षक बल में शामिल करेंगे राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज भारतीय तटरक्षक बल के निगरानी पोत 'विग्रह' को सेवा में शामिल करेंगे.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

By

Published : Aug 28, 2021, 6:56 AM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) शनिवार को भारतीय तटरक्षक बल के निगरानी पोत 'विग्रह' को सेवा में शामिल करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'यह पोत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित होगा तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर के प्रशासनिक नियंत्रण में पूर्वी समुद्री सीमा में कार्य करेगा.' वक्तव्य के अनुसार, इस पोत की लंबाई 98 मीटर है और इस पर 11 अधिकारी तथा 110 अन्य कर्मी काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रौद्योगिकी में प्रगति कर महाशक्ति बन सकता है भारत : राजनाथ

इसका निर्माण लार्सन एंड टुब्रो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने किया है. 'विग्रह' के शामिल होने के बाद तटरक्षक बल में 157 पोत तथा 66 विमान होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details