लखनऊ : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार की शाम लखनऊ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा वैश्विक फलक पर बहुत अधिक बढ़ चुकी है. दुनिया भर के नेताओं से जो बातचीत होती है उसमें यही निष्कर्ष निकल कर आता है कि नरेंद्र मोदी अब दुनिया भर में भारत का एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं. इसकी वजह से देश में न केवल आयात- निर्यात व निवेश बढ़ रहा है बल्कि अगले कुछ सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी होगा.
महानगर जन कल्याण समिति की ओर से सेक्टर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा यह विचार था कि मैं आरडबल्यू के लोगों से मिलूं. मैंने कहा था कि इसलिए इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं लगाया गया है. इस बार छोटे कार्यक्रम हैं. अनऔपचारिक बातें की जाएंगी. आप सब से विकास के सुझाव लिए जाएंगे. जितना बन सकता है वह किया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सच है कि आप लोगों ने चुनकर भेजा है. व्यस्तता अधिक है, समय निकालना बड़ी चुनौती है. इस बार मैं व्यक्तिगत विमान की जगह नियमित फ्लाइट से आया हूं. राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा था कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा बढ़ी है. लोगों के भीतर भरोसे का भाव बढ़ा है. निवेश, निर्यात और आयात बढ़ा है. पहले हम दुनिया में नौवें या 10 वें स्थान पर थे. आज हम टॉप 5 में आ गए हैं. अर्थशास्त्री ने कहा कि हम बहुत जल्द ही तीसरे नंबर पर होंगे.