उत्तराखंड पहुंचे राजनाथ सिंह हल्द्वानी(उत्तराखंड): आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की बेटी का विवाह समारोह है. जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हल्द्वानी पहुंचे. राजनाथ सिंह के हल्द्वानी पहुंचने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये. राजनाथ सिंह के साथ सीएम धामी भी अजय भट्ट की बेटी के विवाह समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
अजय भट्ट ने किया राजनाथ का स्वागत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की बेटी की सुनीति की शादी 27 नवंबर रुद्रपुर में होनी है. शादी समारोह से एक दिन पूर्व हल्द्वानी में महिला संगीत का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में जनप्रतिनिधि के अलावा स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी पहुंचे. शादी समारोह में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल से कई विधायक भी आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे.बता दें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की बेटी की शादी में वीवीआईपी लोगों के आने का अंदेशा है. जिसे देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट किया गया है. पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
सीएम धामी के साथ राजनाथ सिंह पढ़ें-पीएम मोदी ने 'मन की बात' में विदेश में शादी समारोह के चलन पर उठाये सवाल, कहा- ऐसे आयोजन देश में ही करें
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत का दावा: इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह प्रयास कर रही है. केंद्रीय व राज्य की एजेंसियां लगातार मजदूरों को निकालने का काम कर रही हैं. खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार पूरे रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जल्द ही सभी मजदूर भाइयों को निकाल लिया जाएगा. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा भाजपा सभी पांच राज्यों में चुनाव जीतने के लिए लड़ रही है. भाजपा ही सभी पांचो राज्यों में सरकार बनाएगी. कहीं किसी गठबंधन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
पढ़ें-Dev Deepawali 2023: देव दीपावली पर आज धरती पर उतरेंगे देवता, जानिए पर्व का पौराणिक महत्व
बता दें अजय भट्ट की बेटी सुनीति वकील हैं. वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. उनके होने वाले दामाद हल्द्वानी निवासी मयंक जोशी आइटीबीपी पैरामिलिट्री फोर्स में कमांडेड हैं, वे वर्तमान समय में मिस्ट्री ऑफ़ होम में तैनात हैं.