नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह से माले में मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मालदीव की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि माले में राष्ट्रपति कार्यालय में इब्राहिम मोहम्मद सोलेह के साथ शानदार बैठक हुई. हमने भारत तथा मालदीव के बीच संबंधों को और मजबूत करने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की.' इससे पहले राजनाथ सिंह सोमवार को रात्रिभोज में शामिल हुए, जिसकी मेजबानी मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने की थी. इससे पहले उन्होंने '3 नवंबर मेमोरियल' ध्वजारोहण समारोह में शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ मालदीव की उनकी समकक्ष मारिया दीदी भी थीं.
मालदीव में 3 नवंबर को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रत्येक शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए 'विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है. विजय दिवस 1988 में एक तख्तापलट की कोशिश की हार का प्रतीक है. सोमवार को सिंह ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के आईएचक्यू में एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया.