दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnath Maldives visit: राजनाथ सिंह ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह से की मुलाकात

रक्षा मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह अपनी पहली मालदीव यात्रा पर हैं. राजनाथ सिंह का सोमवार को मालदीव पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. रक्षा मंत्री ने आज राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह से माले में मुलाकात की.

Rajnath Singh met Maldivian President solih
राजनाथ सिंह ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलेह से की मुलाकात

By

Published : May 2, 2023, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह से माले में मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मालदीव की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की थी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि माले में राष्ट्रपति कार्यालय में इब्राहिम मोहम्मद सोलेह के साथ शानदार बैठक हुई. हमने भारत तथा मालदीव के बीच संबंधों को और मजबूत करने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की.' इससे पहले राजनाथ सिंह सोमवार को रात्रिभोज में शामिल हुए, जिसकी मेजबानी मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने की थी. इससे पहले उन्होंने '3 नवंबर मेमोरियल' ध्वजारोहण समारोह में शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ मालदीव की उनकी समकक्ष मारिया दीदी भी थीं.

मालदीव में 3 नवंबर को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रत्येक शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए 'विजय दिवस' ​​के रूप में मनाया जाता है. विजय दिवस 1988 में एक तख्तापलट की कोशिश की हार का प्रतीक है. सोमवार को सिंह ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के आईएचक्यू में एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया.

ये भी पढ़ें-Rajnath Maldives visit : राजनाथ-मारिया की मुलाकात में द्विपक्षीय सैन्य संबंधों का विस्तार करने पर बनी सहमति

अपने प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री देश में चल रहे परियोजना स्थलों का भी दौरा करेंगे और प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे. भारत और मालदीव समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, कट्टरवाद, समुद्री डकैती, तस्करी, संगठित अपराध और प्राकृतिक आपदाओं सहित साझा चुनौतियों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. भारत सरकार अपनी पड़ोसी नीति के तहत मालदीव के भीतर क्षमताओं को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए मिलकर काम करना चाहती है.

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details