लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उससे निपटने की ताकत हमारे पास है. इतिहास पर नजर डालें तो भारत एक ऐसा देश है जिसने कभी किसी देश पर हमला करने या अपनी जमीन हासिल करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं जिन विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में समाज सेवा विभाग नहीं है वहां समाज सेवा विभाग हो, क्योंकि समाज से शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने का यह एक सशक्त माध्यम है.
बता दें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. वह शनिवार को सुबह अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर चौक मेडिकल कॉलेज में 155.16 करोड़ रुपए की लागत से 155 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. शनिवार शाम 4:30 बजे लखनऊ के प्रसिद्ध महादेव मंदिर बुद्धेश्वर में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही रवींद्रालय में मेधावी छात्रों का सम्मान करेंगे. रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे रक्षामंत्री राजनाथ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.