हमीरपुर: सैन्य बलिदानी परिवार सम्मान समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense minister Rajnath Singh) ने सोमवार को सैंकड़ों पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित (Soldiers were honored in Bhadoli of Himachal) किया. इस समारोह का आयोजन कांगड़ा हमीरपुर (Rajnath Singh in Himachal) जिले की सीमा पर नादौन के समीप भड़ोली में अमृत महोत्सव समारोह समिति हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश ने पिछले आठ वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है.
साहसी नेतृत्व होता तो नहीं होता POK विवाद: उन्होंने कहा कि कहा भारत ने हमेशा विश्व शांति का संदेश दिया है. देश के स्वाभिमान को ललकारने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा साहसी नेतृत्व होता तो आज पीओके विवाद (Rajnath Singh POK controversy) ही न होता. तब सही नेतृत्व की कमी के कारण ही आज पीओके विवाद है. युद्धपोतों पर महिला की तैनाती की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आठ साल में भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है.
शास्त्रों से भी जीत होती है हासिल:उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करने वाले कभी कबूतर छोड़ते थे, अब चीते छोड़ने का जमाना आ गया है. देश की शौर्य, समर्पण की संस्कृति है. देश की सेना धर्म व कर्म वाली है. देश की रक्षा में हिमाचल का योगदान अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि हमें जीतने के लिए किसी शस्त्र की जरूरत नहीं है. शास्त्रों से भी जीत हासिल की जा सकती है. अपने आत्म सम्मान के लिए शस्त्र उठाना भी जरूरी है. देव भूमि है, यहां के लोग मेहनती हैं.