राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान... जोधपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भोपाल में मंगलवार को समान नागरिक संहिता की जरूरत बताए जाने के अगले दिन ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में इस मांग को दोहराया. बुधवार को जोधपुर के बालेसर आए राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि हम UCC ला रहे हैं, क्योंकि संविधान में इसकी जरूरत बताई गई थी. उस संविधान सभा में नेहरू, पटेल और बाबा साहब भी थे, लेकिन अब सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही क्यों कोसा जा रहा है?. उन्होंने इस दौरान एक बार फिर राजस्थान सरकार के पाठ्यक्रम पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम पन्ना धाय का इतिहास पढ़ाएंगे.
समान नागरिक संहिता पर मांगा समर्थनः मोदी सरकार के 9 साल के सुशासन को लेकर जोधपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हम नेताओं की कथनी और करनी में आए विश्वास को खत्म कर रहे हैं. हमने कहा था धारा 370 हटाएंगे तो हटाई, राम मंदिर बनाएंगे, अगले साल दर्शन कर जाइएगा. हम समान नागरिक संहिता लागू करेंगे, लेकिन विरोधी इस पर हिंदू-मुसलमान का मुद्दा खड़ा कर रहे हैं. समाज को बांट कर राजनीतिक कर रहे हैं. हमने किसी मुस्लिम, पारसी या ईसाई की धार्मिक क्रिया पर प्रतिबंध नहीं लगाया है.
एक देश और एक विधान होना चाहिए, लेकिन अगर कोई चाहे कि हम चाहे जितनी शादियां करें, यह भारत में नहीं होगा. भारत में महिलाओं का सम्मान है, वह हमारी मां, बेटी और बहन हैं. तीन तलाक बोलकर कोई छुट्टी नहीं कर सकता. हम माताओं बहनों को सम्मान दे रहे हैं, गलत थोड़ी कर रहे हैं, लेकिन विरोध किया जा रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि आप सबका समर्थन चाहिए, हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. 2027 तक हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होंगे.
गहलोत सरकार पर भी हमलाःरक्षा मंत्री ने राजस्थान सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि अंतिम समय में यह सरकार लोगों को बख्शीश दे रही है. गहलोत की योजनाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की नियत और ईमान को सरकार चंद सिक्कों से खरीदने की कोशिश कर रही है. राजस्थान की कानून-व्यवस्था, उदयपुर की घटना, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे कोई भूल नहीं सकता. जनता अपना जमीर नहीं बेचेगी.
पढ़ें :BJP Mission Rajasthan:आक्रामक हुआ केंद्रीय नेतृत्व, 28 को राजनाथ, 29 को नड्डा और 30 को अमित शाह मेवाड़ को मथेंगे
राजनाथसिंह ने कहा कि हमारी सरकार में किसी पर भी भ्रष्टाचार को लेकर अंगुली नहीं उठाई गई है. हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए वचनबद्ध हैं. मोदी सरकार के एक भी मंत्री पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. पूरे देश में भ्रष्टाचार समाप्त करना हमारा लक्ष्य है. राजस्थान में भी सरकार बनेगी और किसी पर आरोप लगेगा तो उसका स्थान घर नहीं जेल होगा. रक्षा मंत्री ने मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हर वर्ग के लिए हमने काम किया है. सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
एक सभा का पांच विधानसभा पर असरःरक्षा मंत्री की शेरगढ़ विधानसभा के बालेसर की सभा का असर जिले की चार और जैसलमेर की एक विधानसभा पर नजर आएगा. राजपूत बाहुल्य शेरगढ़ के अलावा लोहावट, फलौदी, पोकरण और ओसियां के राजपूत मतदाताओं के साथ साथ भाजपा के परंपरागत मतदाताओं को साधा. साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए यह सभा भाजपाइयों में उत्साह भरती हुई नजर आई.
पढे़ं :आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार ने की प्रभावी कार्रवाई, दुनिया अब अधिक ध्यान से सुनती है भारत की बात : राजनाथ सिंह
इन भाजपा नेताओं ने भी किया संबोधितः जोधपुर के बालेसर की जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने जो कार्य किए हैं, वह कोई और नहीं कर सकता. महिलाओं के लिए शौचालय, गरीबों को घर और हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, भारत तो जुड़ा हुआ था, लेकिन वो और उनके नुमाइंदे अशोक गहलोत तोड़ने का काम कर रहे हैं. पूनिया ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के कामों का उल्लेख किया. कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. पूनिया ने भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे पर आगामी चुनाव में वोट डालने का आह्वान किया.
जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ
बारिश का संयोगः राजनाथ सिंह गत वर्ष दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति का सालवां कल्ला में लोकर्पण करने आए थे, उस दिन भी जमकर बारिश हुई थी. बुधवार को भी तेज बारिश हुई, फिर भी भीड़ जमा रही. रक्षा मंत्री को भी जोधपुर से हेलीकॉप्टर से बालेसर आना था, लेकिन सड़क मार्ग से पहुंचे.