डोईवालाः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह आज देहरादून के स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट पहुंचे. यहां पर सीएम धामी के साथ उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राजनाथ सिंह विवि के 5वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.
उत्तराखंडः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री - एसआरएचयू का दीक्षांत समारोह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एसआरएचयू के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने 1316 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की. विवि के 24 टॉपर छात्रों को एकेडमिक अवॉर्ड से नवाजा गया है.
दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योग विज्ञान व बायो साइंसेज के 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड, जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि सहित 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई.
ये भी पढ़ेंः पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि से जोड़ने वाली ट्रॉली निर्माण का हुआ भूमि पूजन
एसआरएचयू के दीक्षांत समारोह में ये दिग्गज कर चुके शिरकतःगौर हो कि इससे पहले प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं.