प्रतापगढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. भाजपा के नेताओं ने उनको फूल-माला पहना कर स्वागत किया. रक्षा मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट देने की अपील की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और सीएम योगी और मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा में कहा कि गुंडे अब बाहर रहना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि जेल की दीवारों के अंदर रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर की चर्चा मैंने कभी नहीं सुनी थी. बुलडोजर चलते मैंने सड़क पर देखा था. मैंने कहा की अगर बुलडोजर कम पड़े तो अगली बार और बुलडोजर खरीद लेना. जिन माफियाओं ने अपना महल खड़ा कर रखा था. उसको बुलडोजर से धराशायी करने का योगी ने फैसला किया.