पीलीभीत/लखीमपुर खीरी :देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. राजनाथ सिंह को डोर टू डोर कैंपेनिंग करनी थी लेकिन अत्यधिक भीड़ के चलते यह कैंपेन रोड शो में बदल गया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के साथ रोड शो किया और इस दौरान जनता ने उनके स्वागत में पुष्प वर्षा भी की.
पीलीभीत में चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में शहर के अग्रवाल सभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा क्या है कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आते ही गुंडागर्दी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने एमएसपी के लिए एक निर्धारित बजट घोषित करने का काम किया है. जो भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने जनता से सवाल किया कि योग कितने होते हैं? कोई कुछ कहता इससे पहले पहले ही राजनाथ सिंह ने कहा कि योग के 84 आसन होते हैं. 83 आसन बीजेपी करती है. शीर्षासन सपा और विपक्ष के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नैया टूटती नजर आ रही है. लाल पोटली सपा को बचा नहीं पाएगी. पुलवामा हमले की घटना का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि सैनिकों के बलिदान का बदला हमने घर में घुस कर लिया है. क्योंकि अब भारत बदल चुका है. हम सीमा के इस पार भी मारना जानते हैं और उस पार घुसकर भी मारना जानते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में हुआ करती थी तब राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए संसद में कहा था कि मुझे बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं 100 रुपये की कोई योजना जनता के लिए चलाता हूं तो जनता तक से आधे पैसे भी नहीं पहुंच पाते. ऐसे में कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार का आकलन जनता खुद कर सकती है.