लखनऊ :जी20 और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर का प्रचार करते हुए होर्डिंग लगाए गए हैं. ब्रह्मोस मिसाइल का प्रचार हो रहा है, लेकिन इन होर्डिंग में डिफेंस मिनिस्टर की तस्वीर गायब है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं, लेकिन लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कोई क्रेडिट नहीं दिया जा रहा है, वहीं पहले भी राजनाथ सिंह लखनऊ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की धीमी गति को लेकर नाराज रहे हैं. जिसका प्रदर्शन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भी किया है. इसके बावजूद स्थिति संभलती नजर नहीं आ रही है.
डिफेंस कॉरिडोर राजनाथ सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसमें बुंदेलखंड क्षेत्र में रक्षा उत्पादों की फैक्ट्रियां लगाई जानी है. जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को तेजी मिलने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट से सीधे लखनऊ-कानपुर को जोड़ा जा रहा है. जिसमें लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री भी निर्माणाधीन है. समय-समय पर राजनाथ सिंह अपनी उपलब्धियों में इन परियोजनाओं को गिनाते रहे हैं, जबकि लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और g20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. उससे पहले बड़ी संख्या में डिफेंस कॉरिडोर का प्रचार करने वाली होर्डिंग लखनऊ में लगाई गई हैं. होर्डिंग में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही तस्वीरें लगाई गई हैं, जबकि रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद दोनों होने के बावजूद इन होर्डिंग से राजनाथ सिंह का गायब होना निश्चित तौर पर किसी बड़ी राजनीति की ओर इशारा कर रहा है.